भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम टिक नहीं पाई और अपनी पहली पारी में सिर्फ 149 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई।
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश को सस्ते में समेटने में अहम योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
बांग्लादेश की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 रन के स्कोर पर पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम (2) को बोल्ड कर दिया। फिर आकाश दीप ने जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया।
शाकिब ने किया संघर्ष, लेकिन टीम सिमट गई
कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 20 रन बनाए, लेकिन सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। मुश्फिकुर रहीम (8) को बुमराह ने आउट किया। विकेटकीपर लिटन दास (22) और शाकिब अल हसन (32) ने थोड़ी प्रतिरोध किया, लेकिन जडेजा ने दोनों को चलता किया।
मिराज की नाबाद पारी
मेहदी हसन मिराज ने 27 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनके साथी तेजी से आउट होते गए। हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को बुमराह ने पवेलियन भेजा, जबकि सिराज ने नाहिद राणा (11) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।
I’m a Senior WordPress (CMS) Web Designer and Digital Marketing Expert with Over 9+ Years of experience in this Field. (Edit me and Write your bio here)