लोहारीडीह घटना पर सियासी हलचल: कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान

संजय यादव- कवर्धा। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हाल ही में हुई आगजनी और जेल में एक युवक की मौत के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटनाक्रम के विरोध में 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कवर्धा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बंद का ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहारीडीह की घटना ने कानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग

कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

जांच के लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की मांग

कांग्रेस ने लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग भी की। इसके अलावा, आगजनी में जान गंवाने वाले कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की अपील की गई।

इन्हें भी पढ़े :  नगर पालिका अध्यक्ष के पति की दबंगई : गायों पर चलाया एयर गन, पहले भी आ चुका है गोहत्या में नाम, अब पकड़े गए

सीसीटीवी फुटेज की मांग

कांग्रेस नेताओं ने रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री की नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और उचित जांच की जरूरत है।

कांग्रेस के इस बंद आह्वान से राजनीतिक माहौल और गरमाने की संभावना जताई जा रही है।

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock